टीआरपी डेस्क। बंगाल विधानसभा चुनाव से काफी पहले ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ममता के कई करीबी अब भाजपा के खेमे में आ चुके हैं। इस बीच बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय के एक बयान ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे नए साल में फैसला करने की कोशिश कर रही हैं। अगर फैसला किया तो कल दोपहर दो बजे तक इसकी जानकारी दे देंगी।

शताब्दी बोलीं- कुछ लोग नहीं चाहते मैं जनता से मिलूं

बंगाली फिल्मों में अभिनय कर चुकी शताब्दी ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को मैसेज किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने क्षेत्र की जनता से मिलना चाहती हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रही हूं। मुझे कुछ कार्यक्रमों में बुलाया ही नहीं जाता। इससे मुझे पीड़ा होती है। मुझे लगता है कि कुछ लोग यह चाहते ही नहीं हैं कि मैं आप लोगों से मिलूं। अगर मुझे कार्यक्रमों की जानकारी ही नहीं दी जाएगी, तो मैं वहां जाऊंगी कैसे?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘नए साल में मैं फैसला लेने की कोशिश कर रही हूं, जिसके बाद मैं पूरी तरह आप लोगों के साथ रहूंगी। मैं आप लोगों की आभारी हूं। 2009 से ही आप लोगों ने मेरा समर्थन किया और मुझे लोकसभा भेजा। मुझे उम्मीद है कि आगे भी मुझे आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा। बंगाल के लोगों ने सांसद बनने से पहले ही मुझे भरपूर प्यार दिया है। मैं भी अपना कर्तव्य पूरा करने की कोशिश करूंगी। अगर मैं कोई फैसला लेती हूं तो आप लोगों को 16 जनवरी दोपहर 2 बजे तक इसकी जानकारी दे दूंगी।’

विजयवर्गीय का दावा- हमारे पास 41 विधायकों की लिस्ट

विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा था, ‘हमारे पास 41 विधायकों की लिस्ट है, जो भाजपा में आना चाहते हैं। अगर उन्हें मैं भाजपा में शामिल कर लूं, तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी।

TCM से रूठ रहे पार्टी के नेता

19 दिसंबर को TMC छोड़ चुके और ममता के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके साथ सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। इनमें पांच विधायक तृणमूल कांग्रेस के ही थे। इससे पहले तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती ने पिछले महीने भाजपा ज्वाइन की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…