2024 में विपक्ष का चेहरा बनने की तैयारी में टीएमसी, कांग्रेस से बना रही है दूरी

टीआरपी डेस्क। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा में विपक्ष का मुख्य चेहरा बनने की तैयारी में है। दरअसल कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल नहीं हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल नहीं होगी। 

इससे पहले टीएमसी के एक नेता ने कहा था कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में भी टीएमसी कांग्रेस के साथ समन्वय नहीं करेगी। संसद सत्र में कांग्रेस के साथ पार्टी सहयोग नहीं करेगी। हालांकि, आमजन के हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पार्टी अन्य विपक्षी दलों का साथ जरूर देगी। 

तृणमूल कांग्रेस लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और एक के बाद एक झटके पार्टी को दे रही है। अभी हाल ही में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने हाथ का साथ छोड़कर टीएमसी की सदस्यता ली तो मेघालय में भी पार्टी ने कांग्रेस के घर में सेंध लगा दी थी। यहां मेघायल विधानसभा में 17 विधायकों वाली कांग्रेस के 12 विधायक एक साथ टीएमसी में शामिल हो गए। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था। इसके अलावा गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनाव से पहले टीएमसी में चले गए हैं। 

राजनैतिक जानकारों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। यही कारण है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल से बाहर निकलकर अन्य राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं को अपने पक्ष में कर रही है।

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तो भाजपा को भी पार्टी ने कई झटके दिए हैं। तो वहीं भाजपा से नाराज चल रहे कुछ वरिष्ठ नेता भी टीएमसी के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इन बातों को बल मिल रहा है कि कहीं न कहीं टीएमसी 2024 चुनाव में विपक्ष का मुख्य चेहरा बनने की तैयारी में है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर