शरणार्थियों की मदद के लिए इस यूट्यूबर ने 12 दिन बंद ग्लास बॉक्स से की लाइव स्ट्रीमिंग, जुटाए 82 करोड़ रुपये, बनाया रिकॉर्ड
शरणार्थियों की मदद के लिए इस यूट्यूबर ने 12 दिन बंद ग्लास बॉक्स से की लाइव स्ट्रीमिंग, जुटाए 82 करोड़ रुपये, बनाया रिकॉर्ड

टीआरपी डेस्क। दुबई के यूट्यूब स्टार अबोफ्लाह ने पूरे 12 दिन तक एक ग्लास बॉक्स (कांच के डिब्बे) में अपनी जिंदगी बिताई है। उन्होंने ग्लास बॉक्स में बंद होकर लगातार लाइव स्ट्रीमिंग भी की। ऐसा उन्होंने भीषण सर्दी में जूझ रहे जॉर्डन, लेबनान, इराक के शरणार्थियों की मदद के लिए किया। बुर्ज पार्क में 12 दिन के इस इवेंट के जरिए 21 साल के अबोफ्लाह ने 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 82 करोड़ रुपये) का चंदा जुटाया है।

शरणार्थियों की मदद के लिए उठाया ये कदम

अबोफ्लाह के इस इवेंट के जरिए जुटाए गए दान की राशि से क्षेत्र के 1,10,000 से अधिक शरणार्थी परिवारों की मदद की जाएगी। इस पैसे को इन शरणार्थियों के लिए भोजन और गर्म कपड़ों जैसी जरूरत की चीजों की व्यवस्था करने में खर्च किया जाएगा। साथ ही सीरिया और मिस्र में कमजोर वर्ग के लोगों की मदद भी की जाएगी।

बनाया ये रिकॉर्ड

अबोफ्लाह ने ग्लास बॉक्स में रहने के दौरान 268 घंटे, 14 मिनट, 20 सेकंड तक लाइव स्ट्रीमिंग की, जो नया गिनीज रिकॉर्ड है। उन्होंने चीन की चोंगकिंग चांगन ऑटोमोबाइल कंपनी की 259 घंटे, 46 मिनट व 45 सेकंड लंबी लाइव-स्ट्रीम के गिनीज रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

ग्लास बॉक्स में 7 जनवरी से थे बंद

अबोफ्लाह डाउनटाउन दुबई में 7 जनवरी को ग्लास बॉक्स में बंद हुए थे। उनका लक्ष्य इस अनूठी स्ट्रीमिंग के जरिए 1 करोड़ डॉलर जुटाना था। लक्ष्य हासिल होने के बाद वे बुधवार रात को कांच के बक्से से बाहर निकले। स्ट्रीमिंग के दौरान उन्होंने 2.37 करोड़ से अधिक फैंस के साथ अनुभव शेयर किए। इससे दुनिया के 1,54,789 लोग दान देने के लिए प्रेरित हुए।

3 हफ्ते का टारगेट 12 दिन में ही पूरा

अबोफ्लाह का असली नाम हसन सुलेमान है। अन्य खबरों से मिली जानकारी के अनुसार उनका उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में लग रहा था कि 1 करोड़ डॉलर जुटाने के लक्ष्य को हासिल करने में 3 हफ्ते लग सकते हैं, लेकिन यह काम 12 दिन में ही पूरा हो गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर