टीआरपी डेस्क। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग वेब सीरीज तांडव का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। जिसके मुख्य किरदार में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया हैं। साथ में सुनील ग्रोवर भी सैफ के पर्सनल अस‍िस्टेंट के रूप में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहें हैं। सीरीज में डिनो मोरिया, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डियास, संध्या मृदुल, अनूप सोनी और कई अन्य कलाकार भी मौजूद हैं।

इस सीरीज का हिस्सा बनकर सुनील बेहद खुश हैं। क्योंकि सुनील को पूरी सीरिज के दौरान मेल आउटफिट्स में नजर आना था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि – ”मैं तांडव का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि मैंने अली अब्बास जफर के साथ पहले भी काम किया है। ये एक अच्छा सेटअप है और मुझे ये कहानी ऑफर की गई थी। वहीं सुनील ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि – मुझे बोला गया था कि मैं पूरी सीरीज में पुरुष के कपड़े पहन सकता हूं और पूरी सीरीज में पुरुष के किरदार में रहूंगा, तो इसल‍िए मैंने हां कर दी।”

मेन के किरदार में नजर आएंगे : सुनील ग्रोवर

बता दें कि सुनील ने गुत्थी और र‍िंकू देवी के क‍िरदार में भी काफी वाह-वाही लूटी चुके हैं। ”कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल ” में सुनील ने अपने इन फीमेल कैरेक्टर्स से लोगो का काफी मनोरंजन किया। उनका फेमस डायलॉग ”मेरे हस्बैंड मुझसे प्यार नहीं करते” आज भी लोगो को याद है। वहीं ‘तांडव’ में सुनील एक सीरियस मेन के किरदार के रूप में नजर आएंगे।

अपने एक और इंटरव्यू में सुनील ने अपने पहले के फीमेल कैरेक्टर्स के लिए आभार जताते हुए कहा कि -”एक महिला की तरह तैयार होना बहुत मुश्क‍िल है, खासकर काजल लगाना, वो निकलता ही नहीं है।” वहीं एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि – ”महिला बनना अपनी पहचान को छुपाने जैसा है। मैं अपने रियल सेल्फ के साथ उतना सहज नहीं हूं क्योंकि मैं खुद को भूल जाता हूं और कोई और बन जाता हूँ। मैं शायद महिला बनना पसंद करता हूं। मुझे बस साड़ी पहना दें और मैं खुश रहूंगा।”

वेब सीरीज तांडव में देखने को मिलेगा ये सब-

आपको बता दें कि ‘तांडव’ राजनीति पर आधारित वेब सीरीज है। जिसके माध्यम से अली अब्बास दर्शकों को ‘सत्ता की भूख’ दिखाना चाहते हैं। इसके साथ फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे दर्शक शो देखेंगे, उनको एहसास होगा कि कुछ सही या गलत नहीं होता। यहां कुछ काला-सफेद नहीं बल्कि सत्ता के इस खेल में सब ग्रे है। उन्होंने कहा है कि अच्छी कहानी को अच्छे अभिनय से ही सार्थक बनाया जा सकता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे शो में मुझे इतने अच्छे अभिनेता मिले हैं। हालांकि, अली अब्बास जफर का यह पहला डिजिटल डेब्यू है। इससे पहले वे टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net