रवि दहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का, भारत को मिला चौथा पदक

टीआरपी डेस्क। भारतीय पहलवान रवि दहिया (57 किग्रा) ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत का चौथा पदक व दहिया अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

बता दें कि सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले दहिया दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि दहिया से पहले भारत के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं।

रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13-2 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात दी।

दीपक ने नाइजीरिया और चीनी पहलवान को हराया

दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने भी पहले दो राउंड में बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को 12-1 से मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुशेन को 6-3 से हराया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर