कल इनकम टैक्स विभाग लॉन्च करेगा नई वेबसाइट, जानें क्या जोड़े जाएंगे नए फीचर्स
कल इनकम टैक्स विभाग लॉन्च करेगा नई वेबसाइट, जानें क्या जोड़े जाएंगे नए फीचर्स

नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग सोमवार 7 जून को अपनी नई वेबसाइट लॉन्च कर रहा है। इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स एक बार फिर से टैक्स भर पाएंगे। बता दें कि इस माह एक जून को इनकम टैक्स विभाग ने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया था।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी देते हुए कहा कि नई वेबसाइट में टैक्सपेयर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इससे तत्काल प्रोसेसिंग की जा सकेगी और टैक्स रिफंड का प्रोसेस भी पहले से जल्दी पूरा हो सकेगा।

इनकम टैक्स विभाग ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हम सात जून को लॉन्च होने वाली नई ई-फाईलिंग वेबसाइट टैक्सपेयर्स यूजर फ्रेंडली होगी। इसमें कई नए फीचर्स होंगे, फ्री ऑफ कॉस्ट ITR बनाने के लिए भी सॉफ्टवेयर होगा और टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक नया कॉल सेंटर भी खोला जाएगा।

नए पोर्टल पर जोड़े गए नए फीचर्स

नई वेबसाइट को टैक्यपेयर्स की सुविधा और सहायता के लिए यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।
यहां लोगों को फ्री ITR प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्सेस किया जा सकेगा।
फाइलिंग से जुड़ी कोई भी समस्या आने पर फोन पर हेल्प ली जा सकेगी। इसके अलावा यहां पर FAQ, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबोट की सुविभाएं भी यूजर्स को दी जाएंगी।
नई वेबसाइट परपेंडिंग पड़े काम भी दिखाई देंगे ताकि सभी की जानकारी एक साथ एक ही जगह पर मिल सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर