टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 सितम्बर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। रायपुर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दो अलग-अलग जगहों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान एक मामले में एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। वहीँ दूसरे मामले में सब्जी बेचने निकले कुछ छोटे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। शहर के हर नगर निगम जोन इलाके में टीम बनाई गईं हैं। शनिवार को इस टीम ने सूचना मिलने पर कई इलाकों में दबिश देकर लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मामला बनाया।

मोती महल रेस्टोरेंट सील

नगर निगम को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा मैन रोड पर मैग्नेटो माल के सामने स्थित मोती महल रेस्टोरेंट ( Moti Mahal Restaurant ) खुला है। इस पर जोन 9 के कमिश्नर संतोष पाण्डेय की टीम रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि दुकान के संचालक टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते हुए मिले। किचन में रेस्टोरेंट के मालिक के निजी कर्मचारी पकवान बनाने में लगे हुए थे। सभी कर्मचारियों को रेस्टोरेंट से बाहर निकालकर नगर निगम ने दुकान में अपना ताला लगा दिया। इसे सीलकर अधिकारी यहां से चले गए। दुकान के संचालक मामले में कार्रवाई ना करने की अपील करते रहे मगर नगर निगम के अधिकारी नहीं माने।

यह भी पढ़ें : पुलिस का इकबाल खत्म, लॉकडाउन में मना रहे थे कोरोना से ठीक होने का जश्न, क्वींस क्लब में चला शराब का दौर, हुआ विवाद और फिर चली गोली

15 सब्जी वालों पर की गई कार्रवाई

शनिवार को सुबह करीब 6 बजे जोन 6 की टीम ने पुरानी बस्ती, टिकरापारा पुलिस के साथ बाजार एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान भाटागांव आउटर, तरुण बाजार संतोषी नगर, टिकरापारा नंदी चौक बाजार में सब्जी बेचने पहुंचे 15 सब्जी वालों पर कार्रवाई की गई। इनकी सब्जी को जब्त कर लिया गया। सभी दुकानदारों को दोबारा इस तरह पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के साथ इन इलाकों में नगर निगम की टीम का जांच अभियान जारी रहेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।