सड़क हादसे रोकने गांव में लगाए जा रहे ट्रैफिक चौपाल
सड़क हादसे रोकने गांव में लगाए जा रहे ट्रैफिक चौपाल

रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में लगाए जा रहे यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उक्त यातायात चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं अपने गांव के लोगों को यातायात नियमों के पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

बता दें की जिला रायपुर में प्रतिवर्ष लगभग 2000 सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है जिसमें 450-500 लोगो की जान जा रही है एवं 1200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना का अवलोकन करने पर सबसे ज्यादा मृत्यु कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पाया गया है जहां वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने से पाया गया जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर अजय कुमार यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने निर्देशित किया गया।

बंगोली में यातायात चौपाल का किया गया आयोजन

खरोरा- यातायात नियमों का विधिवत पालन करने जनसामान्य में जागरूकता प्रसारित करने पूरे प्रदेश भर में निर्धारित नियमों का परिपालन सुनिश्चित कर अनापेक्षित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर खरोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत समीपस्थ ग्राम बंगोली के बाजार चौक स्थित ग्राम पंचायत रंगमंच पर यातायात चौपाल का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रगान कर किया गया । जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के भाल पर तिलक लगा श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।

DSP समेत ये सभी कार्यक्रम में रहे शामिल

इस अवसर पर यातायात रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक (डी.एस. पी.) सतीश ठाकुर ,थाना प्रभारी खरोरा रमेश मरकाम,आरक्षक द्वय आई के पांडेय,मुकेश वर्मा ,स्थानीय थाने से डेविड भास्कर उपस्थित रहे ।

सरपंच, उपसरपंच समेत ये भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सरपंच बंगोली झुकू राम बाँधे, उपसरपंच विजय वर्मा,सरपंच कुर्रा रवि वर्मा ,ग्राम प्रमुख कुबेर सिंह हनुमन्ता, इन्द्र कुमार नायक,शंकर लाल बाँधे, डोमन नायक,द्रोण हनुमंता, डॉ जी डी मानिकपुरी,युवा क्रांति क्लब अध्यक्ष नरेश निर्मलकर,संजू डहरिया, बैंक आफ बड़ौदा से कुलेश्वर वर्मा श्यामलाल वर्मा,नंदकुमार वर्मा,कमल वर्मा,राजेन्द्र कुमार वर्मा,टीका राम वर्मा,सी आर वर्मा,नूतन साहू अंकित वर्मा,श्रवण धीवर ,दुर्गेश नायक, तोरण कोसले , दिनेश धीवर, सावित्री वर्मा,सावित्री धीवर,रंभा हनुमन्ता, मानकुंवर, सुखम बाई,लता वर्मा, आदि सहित काफी संख्या में बंगोली कुर्रा के ग्रामीण युवा महिलाएं ,किशोर व बच्चे उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net