रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ (School Education Department) में ट्रांसफर (Transfer) को लेकर शिकायतों का अंबार लग गया है। मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक को देखते हुए शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह साय टेकाम (Prem Singh Sai Tekam) ने ट्रांसफर फाइल तलब की है। आपको बता दें कि इस तबादले को लेकर कुछ विधायकों में भी काफी नाराजगी है।

तबादले को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से की गई थी। जिसे देख शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह साय टेकाम (Prem Singh Sai Tekam) ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रभारी मंत्रियों के अनुमोदन की लिस्ट भी नजरअंदाज की गयी थी। आज कैबिनेट की बैठक हो सकता है कि शिक्षकों के तबादले को लेकर कई मंत्री अपनी नाराजगी स्पष्ट कर सकते हैं।

खबर है कि सूची में कई तरह की खामियों के मद्देनजर उसे दूर करने की कोशिश की जायेगी। ना सिर्फ शिक्षकों के तबादले में गड़बड़ी की शिकायत, बल्कि बड़े पैमाने पर पैसे के लेनदेन की खबर आयी थी। जाहिर है कि शिक्षकों के तबादले पर मचे बवाल के बीच शिक्षा मंत्री ने ट्रांसफर की फाइल मंगायी है।

आपको बता दें कि यह लिस्ट 22-23 अगस्त को जारी की गयी थी। इस राज्य स्तरीय तबादले में अंतर जिला स्थानांतरण के बजाय जिले के अंदर ही तबादला कर दिया गया था। कई शिक्षकों ने अपने स्वैच्छिक तबादले में जिस स्कूल को चुना था, उसे किसी अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया गया। नामों के साथ-साथ ट्रांसफर में पुरुषों को महिला स्कूल, एक ही शिक्षक का कई-कई स्कूलों में तबादला किए जाने की शिकायतें भी सामने आई।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।