नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता और जेएनयूएसयू (JNUSU) की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद (Shehla Rashid) के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की स्‍पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ अन्‍य धाराओं में FIR दर्ज की है। शेहला पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के हालात के संदर्भ में भारतीय सेना (Indian Army) के खिलाफ झूठी खबरें (Fake News) फैलाने का आरोप है।

बता दें कि (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद (Shehla Rashid) ने भारतीय सेना पर रात में कश्‍मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, रखे चावल में तेल मिलाने, शोपियां में कश्‍मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे। शेहला ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाने को लेकर 18 अगस्‍त को ट्वीट कर इन आरोपों को लगाया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था।

इतना ही नहीं भारतीय सेना ने भी शेहला (Shehla Rashid) के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। सेना के बयान के बाद अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद पर फर्जी खबरें पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

इन धाराओं में है एफआईआर

शेहला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-A के तहत देशद्रोह, 153A के तहत धर्म भाषा के आधार पर नफरत फैलाना, 153 में उपद्रव कराने के आशय से कोई काम करना, 504 के तहत शांति भंग करने के आशय से कोई काम करना और 505 के तहत अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में अब दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल शेहला से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि शेहला रशीद ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) नाम की पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है। यह राजनीतिक पार्टी पूर्व आईएएस अफसर शाह फैसला ने बनाई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।