महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सियासत, सीएम भूपेष बघेल ने कहा कि गोडसे मुर्दाबाद होना चाहिए

रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत देखने को मिली। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने विधानसभा के विशेष सत्र के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को याद कर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही। साथ ही सीएम बघेल ने भाजपा (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को मुर्दाबाद बोलना चाहिए। जिसपर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि ये कैसी विचाराधारा है महात्मा गांधी ने कभी किसी को मुर्दाबाद नहीं कहा।

गांधी जयंती मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की तीन बड़ी घोषणाएं, नक्सल प्रभावितों को सरकार देगी घर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में नक्सल प्रभावितों को आवास देने, आदिवासियों को अपना जीवन समर्पित करने वाला डॉ प्रभुदत्त खेड़ा के नाम से पुरस्कार और नया रायपुर गांधी भवन निर्माण की घोषणा की। इसी के साथ ही इस मौके पर सरकार ने पांच बड़ी योजनाओं का भी शुभारंभ किया।

डीकेएस अस्पताल हुआ बदहाल, पैरामेडिकल कोर्स को किया बंद, आवेदक आज आवेदन शुल्क लेने जुटेंगे

नई सरकार बनने के बाद डीकेएस (DKS Hospital) लगातार सुर्खियों रहा है। डीकेएस प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के एक एक कर मामले उजागर हुए और व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है। अब डीकेएस का पैरामेडिकल कोर्स बंद हो चुका है। इस कोर्स के लिए आवेदकों ने आवेदन शुल्क जमा किया था उसे आज से प्रबंधन वापस करेगा। जिसको लेकर आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ सकती है।

हिस्ट्री शीटर बुल्ठु की गोली मारकर हत्या, आरोपी धर्मेंद्र ने थाने में किया सरेंडर

राजधानी रायपुर (Raipur) में अपराध तेजी से पैर पसार रहा है। पुलिस का खौफ अपराधी के मन से कम होता नजर आ रहा है। राजधानी में हत्या, लूट, चोरी की घटना आम हो चुकी है। बीती रात पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर बुल्ठु पाठक की धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने हत्या कर दी।

कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल ने ड्रेस कोड का नहीं किया पालन, खादी की जगह सफेद कुर्ता पहनकर पहुंचे विधानसभा

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सदन में कांग्रेस के विधायक खादी वस्त्र धारण किये नजर आए। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमितेष शुक्ल (Congress MLA Amitesh Shukla) सफेद कुर्ता पैजामा में सदन पहुंचे जिसपर उनसे सवाल किया गया कि वे ड्रेस कोड में नहीं पहुंचे। जवाब में उन्होंने कहा कि ये उनका असहयोग अंदोलन है। गौरतलब है कि अमितेष शुक्ल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने की वजह से नाराज चल रहे हैं। वे लगातार पार्टी के निर्देशों पर असहमति दर्ज कराते रहे हैं।