राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बापू किसके पर सियासत

रायपुर। कांग्रेस (Congress) सरकार पीडीएस (PDS) समेत चार योजनाओं का करेगी शुभारंभ। वहीं भाजपा (BJP) की नो प्लास्टिक कैंपेन (Plastic Campaign) के साथ पदयात्रा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती कल पूरे देश भर मे मनाई जाएगी। 150वीं जयंती पर पूरे देश के साथ ही प्रदेश में कुछ नया देखने को मिलेगा। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों जनता के बीच जाकर बापू के विचारों को अपना बताते हुए नज़र आएंगे। कांग्रेस 2 अक्टबूर को नये पीडीएस, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत करने जा रही है। योजना के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) समेत मंत्री मंडल के सदस्य पदयात्रा कर गांवों में रात गुजारेंगे। वहीं भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अह्वान पर नो प्लास्टिक कैंपेन के लिए पदयात्रा करेगी। भाजपा के सभी सांसद 150 किमी की पदयात्रा कर बापू के विचारों पर चर्चा करेंगे।

कौशल्या के राम के मंचन पर सियासत हुई तेज

कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों भगवान को अपना बताने में जुटे कांग्रेस द्वारा कौशल्या के राम मंचन पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भाजपा द्वारा भगवान राम द्वारा हाईजेक करने के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे ज्यादा हिंदुवादी पार्टी है। अगर सुबह 5 बजे से मंदिर जाने वाला की गिनती की जाए तो 200 लोग मंदिर जाने वालों में कांग्रेस के 150 लोग होंगे सिर्फ 50 लोग ही भाजपा से जुड़े होंगे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा की भगवान राम राजनीति का नहीं श्रद्धा के विषय हैं। गृहमंत्री का बयान उनकी मानसिकता को दर्शा रहा है गौरतलब है कि कांग्रेस 4 से 6 अक्टूबर के बीच कौशल्या के राम भजन का आयोजन करने जा रही है।

अमित जोगी को हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल, 14 अक्टूबर तक बढ़ी ज्यूडिशियल रिमांड

जन्मस्थान की गलत जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Chhattisgarh Ajit Jogi ) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) की जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने अमित जोगी को 14 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी है। अमित जोगी पर 3 फरवरी 2018 को पेंंड्रा के गौरेला थाने में 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था 2013 में भाजपा की प्रत्याशी समीरा पैकरा ने अमित जोगी पर जन्मस्थान की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में भूपेश बघेल 54वें स्थान पर, देश के दिग्गज लोगों को छोड़ा पीछे

देश भर के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों पर एक निजी अखबार के सर्वे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को 54वां स्थान मिला है। वहीं इस सर्वे में राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से काफी पीछे हैं। निजी अखबार के सर्वे में पहले स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं।

पिता ने पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर अपने तीन बच्चों को मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने तीन बच्चों पर चाकू से जान लेवा हमला इसलिए कर दिया क्योंकि उसे पत्नी पर चरित्र को लेकर शंका थी। तीनों बच्चे 10 साल से छोटे है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी घनश्याम दास को गिरफ्तार कर लिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें