पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को आदेशित किया था। सभी परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन मोड पर ही आयोजित किया जाने का आदेश जारी किया था। इसे विषय पर रविवि के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालयों ऑनलाइन परीक्षा को लेकर फैसला आना बाकि है। इस संदर्भ में रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा 21 जनवरी को बैठक ली जाएगी। इस दौरान ऑनलाइन परीक्षा करने का ऐलान किया जा सकता है।

25 जनवरी से फर्स्ट सेमेस्टर के बजाय थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले होने और इसके बाद 11 फरवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया था। प्राचार्यों की आपत्ति के बाद निरस्त करके विश्वविद्यालय ने एक बार फिर समय सारिणी जारी किया था। बता दें कि कालेजों में फर्स्ट और थर्ड सेमेेस्टर के लिए परीक्षा आयोजित करने को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने जो टाइम टेबल करते हुए पहले फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं निर्धारित थीं।

कालेजों के प्राचार्यों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि कालेजों में फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का दाखिला देरी से हुआ है। ऐसे में उनकी पहले परीक्षा लेने के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय ने एमए, एमएससी, एमकाम, बीएड, बीएएलएलबी, बी फार्मेसी, एम लिब, एमसीए आदि की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया था। उसे

ऐसे हुआ बदलाव

विवि की ओर से जारी पहले टाइम टेबल के अनुसार फर्स्ट सेेमेस्टर की परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होने वाली थी और 11 फरवरी से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी।

इस क्रम को विश्वविद्यालय ने बदल दिया है और अब 25 जनवरी से थर्ड सेमेंस्टर और 11 फरवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसके साथ में एक बदलाव कर दिया गया है। सुबह सात से 10 तक होने वाली परीक्षा अब सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर