चौंकाने वाले हैं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़े

टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2017 के अपराध जो आंकड़े जारी किए है वो चौंकाने वाले हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप राज्यों में शामिल है।

ये आंकड़े चौंकाने वाले तो हैं ही शर्मनाक भी हैं। आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण के दौर में इन आंकड़े पर नजर डाले तो इसके पीछे सीधे तौर पर आज की लाइफ स्टाइल और नशे की बढ़ती लत को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने जो 2017 का अपराध डाटा जारी किया है, उससे मालूम होता है कि 1992 के बाद से भारत की हत्या दर में धीरे-धीरे कमी आई है और 1963 के बाद वह 2017 में अपनी सबसे कम दर पर है- 2.49 हत्याएं प्रति एक लाख आबादी पर।

चोरी के मामलों में भी 2015 की तुलना में 2017 में कमी आई है। दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न के मामले जो 2017 में दर्ज हुए हैं, उनमें भी 2015 के मुकाबले में कमी आई है।

अपराध में टॉप पर ये राज्‍य

हत्या: झारखंड व हरियाणा

हत्या के प्रयास: बंगाल व बिहार

अपहरण: दिल्ली और असम

चोरी: दिल्ली और महाराष्ट्र

दुष्कर्म: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

यौन हिंसा: ओडिशा व दिल्ली

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।