विशाखापत्तनम। कोरोना वायरस से जंग भी जारी ही थी कि गुरुवार सुबह आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद थी और आज से ही इसे खोलने की तैयारी की जा रही थी।

रात 3 बजे सरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आए ग्रामीण खड़े-खड़े गिरने लगे और इनका दम घुटने लगा। कई घरों में लोग सोते ही रहे गए। इन्सानों से ज्यादा पशु मरे हैं। गाय, बैल के अलावा आवारा कुत्ते तड़पते नजर आए। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।