Corona ने पकड़ी सुपर स्पीड, 24 घंटे में 2.5 लाख नए केस, Omicron के मरीजों की संख्या पहुंची 5000 के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना उल्टी चाल चल रहा है। तीसरी लहर बुजुर्ग नहीं युवा वर्ग को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। ऐसा हम नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले सात दिनों के आंकड़े कह रहे हैं।

19 से 40 साल की उम्र के लोग हैं ज्यादा संक्रमित

रायपुर जिले में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक करीब 5526 केस सामने आए हैं। इनमें से 26 से 40 आयु वर्ग के 2166 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। जबकि 18 साल या इससे कम उम्र के कुल 506 मामले आए हैं।

यदि आपकी उम्र 19 से 40 साल के बीच की है और खुद को युवा कहते हैं और ऐसा लगता है कि आपकी इम्यूनिटी मजबूत है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े अलग ही कहानी कह रहे हैं। बता दें कि तीसरी लहर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक मानी जा रही थी, लेकिन खतरनाक 19 से 40 साल के युवाओं के लिए साबित हो रही है। बीते एक सप्ताह में 3097 इसी उम्र के जवान लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

इन आकड़ों में सबसे खास बात यह भी है कि 26 से 40 की उम्र के युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 2166 है। किसी भी उम्र समूह में यह सबसे ज्यादा है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर 41 से 60 साल के करीब 1478 लोग एक सप्ताह में कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं 19 से 25 साल के उम्र के बीच संक्रमित युवाओं की बात करें तो 931 युवा एक हफ्ते में संक्रमित हुए। इसके बाद 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नंबर आता है।

बुजुर्ग कम हो रहे शिकार

कोरोना की तीसरी लहर को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ही खतरनाक माना जा रहा था। रायपुर में नए साल के पहले एक सप्ताह में 506 बच्चे संक्रमित हुए हैं। बता दें कि वर्तमान में सिर्फ किशोर अवस्था वाले बच्चे जिनकी उम्र 15 से 18 साल है उनको ही वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले एक हफ्ते में 445 बुजुर्ग व्यक्ति ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

पुरुष वर्ग हैं ज्यादा संक्रमित

जनवरी माह के पिछले एक हफ्ते में 5526 मरीज रायपुर जिले में कोरोना से संक्रमित हुए। कुल संक्रमितों में 3290 पुरुष थे, जबकि 2236 महिलाएं कोरोना संक्रमित हुई हैं।

सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार प्रमुख लक्षण

कोरोना की तीसरी लहर में अभी कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार ही प्रमुख है। संक्रमित आने वाले लोगों में 50 फीसदी को सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार ही निकला है। हालांकि राहत की बात है कि तीसरी लहर में संक्रमितों को रिकवर करने में ज्यादा समय नहीं लग रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर