अलर्ट: भारत समेत कई देशों में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर

नई दिल्ली। दुनिया अभी कोरोना वायरस की पहली लहर से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि दूसरी लहर का खतरा बढ़ने लगा। ईरान में तो यह भयावह तरीके से नजर आ रहा है वहीं, दक्षिण कोरिया, स्पेन और जापान समेत कई देशों में भी अचानक नए मामले दर्ज किए जाने लगे हैं। अमेरिका के चार राज्यों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जॉन्स हॉपकिंस सेंटर, पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन समेत कम से कम पांच संस्थाओं ने इसे दूसरी लहर का गहरा संकेत बताया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुरानी महामारियों का हवाला देते हुए एक बार फिर चेताया है कि लॉकडाउन में ढील देते समय सरकारों को सतर्कता बरतनी चाहिए, दूसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यूरोपीय यूनियन की कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम की प्रमुख एंड्रिया एमॉन ने भी कहा कि यह सवाल है ही नहीं कि कोविड की दूसरी लहर आएगी या नहीं, सवाल यह है कि यह कितनी बड़ी और भयावह होगी। जापानी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म नोमुरा ने दावा किया है कि भारत समेत 15 देशों में वायरस की दूसरी लहर आएगी। विशेषज्ञों ने भारत को खतरनाक जोन में रखा है। इसमें भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको, चिली, स्वीडन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा शामिल हैं।

PM मोदी दो दिन लगातार मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आधा जून बीतने को है लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।

इस बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार बैठक करने वाले हैं। ये बैठक दो दिनों तक अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चलेगी। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना के प्रकोप को रोकने लिए मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसे बाद में तीन बार बढ़ाया गया था। इसके बाद 8 जून से देश में अनलॉक-1 के तहत पाबंदियों में कई तरह की छूट दी गई है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़े बदलाव की तैयारी, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

नई दिल्ली। कोरोना काल में शहरी परिवहन सेवाओं के स्वरूप में परिवर्तन और नए विकल्पों के लिए केंद्र ने राज्यों, शहरों और मेट्रो कंपनियों के लिए परामर्श जारी किया है। इसमें पेट्रोल-डीजल के वाहनों की जगह गैर मोटरकृत परिवहन (एनएमटी) को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने परामर्श में तीन सूत्री कार्यनीति का सुझाव दिया है। इसे तीन चरणों में लागू किया जायेगा। अल्प ( छह महीने के भीतर), मध्यकालिक (एक वर्ष के भीतर) और दीर्घकालिक (1 से 3 वर्ष) में अपनाया जा सकता है।


परामर्श के मुताबिक, अधिकांश शहरी यात्राएं पांच किमी के दायरे में होती हैं, इसलिए गैर मोटर वाले वाहनों के लिए कोविड-19 संकट में इसे लागू करने का सटीक अवसर है। साइकिल, पैदल चलने के साथ बिना इंजन वाले अन्य वाहनों को दोबारा प्रचलन में लाया जाए।

दिल्ली में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगे केस, पहली बार 1 दिन में 2100 नए मरीज

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस ने भयानक रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को यहां नए केसेज की संख्‍या पुराने सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्‍ली में 2,137 लोग पॉजिटिव टेस्‍ट हुए। इसी के साथ, दिल्‍ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या 36,824 हो चुकी है। पिछले 15 दिन के आंकड़े देखें तो दिल्‍ली और चेन्‍नई में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्‍ली में अहमदाबाद से तीन गुना तेजी से मरीज बढ़े हैं।


देश के चार महानगरों का एनालिसिस बताता है कि वहां हालात कितने खराब हैं। चारों को मिला दें तो देश के 44% कोरोना केसेज यहीं पर हैं। 11 जून तक देश में कोविड-19 से जितनी मौतें हुईं, उनमें से 43% इन्‍हीं चार महानगरों में हुईं। मुंबई में कोरोना के 54 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहां रोज 1,000 से ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि इन्‍फेक्‍शन रेट चेन्‍नई और मुंबई में तेजी से बढ़ा हैं।

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों पर डबल अटैक, कुलगाम और अनंतनाग में एनकाउंटर, 2 ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आंकवादियों को मार गिराया। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से खबर मिली थी कि कुलगाम के निपोरा में तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से गोली चलाई गई तो जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
काफी देर तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जवानों ने तीसरे आतंकी को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। कुलगाम के अलावा, प्रदेश के अनंतनाग जिले में भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।

जांजगीर में डॉक्टर ने कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने से किया था इनकार, एफआईआर दर्ज

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। डॉक्टर ने कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था। प्रदेश का यह पहला मामला है, जब कोरोना संक्रमण के दौरान किसी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के आदेश के बाद डॉक्टर के खिलाफ मालखरौदा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। डॉक्टर इसी क्षेत्र की सीएचसी में पदस्थ हैं।

सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने मालखरौदा सीएचसी के डॉ. संतोष पटेल की ड्यूटी कोविड-19 अस्पताल में लगाई थी। इसके बाद डॉ. पटेल को ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। सूत्रों के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय में इस मामले को लेकर बैठक भी हुई। इसके बाद मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया और उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 122 मरीज सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को भी संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 106 हो गई है।

सरकारी लैब में सैंपल पेंडिंग, मौत के बाद भी रिपोर्ट में देरी, निजी अस्पतालों की जांच रोकी

रायपुर। एम्स और अंबेडकर अस्पताल की प्रयोगशालाओं (लैब) में अब ऐसे मरीजों के स्वाब सैंपल नहीं जांचे जाएंगे, जो प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। वजह ये है कि सरकारी लैब में जांच के लिए रोजाना 6 हजार सैंपल पहुंच रहे हैं। इनमें से हजार-डेढ़ हजार की जांच रोज लंबित हो रही है।

हालात ये हैं कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना के शक में लिए गए सैंपल की तीन-तीन बाद रिपोर्ट मिल रही है। पेंडिंग सैंपल की संख्या लगातार बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना के शक में एक सैंपल की जांच में औसतन 6 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। इसीलिए विभाग ने निजी अस्पतालों से भेजे गए सैंपल की जांच से हाथ खड़े कर दिए हैं। अब इन अस्पतालों को उनके यहां भर्ती मरीजों के स्वाब सैंपल कोरोना जांच के लिए दिल्ली या मुंबई की निजी प्रयोगशालाओं में भेजने होंगे।
अफसरों ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों के सैंपल की जांच बंद किए जाने से जांच की पेंडेंसी कम होने के साथ-साथ खर्च भी बचेगा। अफसरों के अनुसार निजी अस्पतालों से रोजाना औसतन 200 से ज्यादा सैंपल निजी अस्पतालों से राजधानी सहित राज्य की अलग-अलग लैब में भेजे जाते हैं।

राजधानी आ गया मानसून, आज-कल बारिश के आसार

रायपुर। मौसम विभाग ने राजधानी में मानसून सक्रिय होने की घोषणा कर दी। बस्तर से मानसून के बादल निर्धारित रफ्तार से 245 किमी की हवाई दूरी 24 घंटे में पार करते हुए पहुंचे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के आसपास ऊपरी हवा में तीन-चार छोटे सिस्टम बने हुए हैं, इसलिए शनिवार और रविवार को भी राजधानी और आसपास अच्छी बारिश संभव है। ओडिशा-आंध्रप्रदेश और दक्षिण भारत में मानसून मजबूती के साथ सक्रिय है।

जगदलपुर से रायपुर तक मानसून को पहुंचने में औसतन दो दिन लगते हैं, लेकिन इस बार यह तेजी से एक दिन में ही पहुंच गया। मौसम विभाग ने मानसून के पहुंचने की नई सामान्य तारीख जारी की है, उसके अनुसार मानसून को 15 तक रायपुर पहुंचना था। इस लिहाज से दक्षिण-पश्चिमी हवा तीन दिन पहले ही राजधानी पहुंच गई। लालपुर मौसम केद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार रायपुर संभाग के रायपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 43.8 मिमी बारिश हो गई। राजनांदगांव में 90 मिमी, लाभांडी में 50, तिल्दा में 30, डोंगरगांव में 30, माना में 29 तथा दुर्ग में नौ मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

रायपुर रेल मंडल में 55 कोच में तैयार हैं 440 आइसोलेशेन वार्ड

रायपुर। कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना को लेकर जगह-जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। इस जंग में रेलवे ने भी संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए इन कोचों को सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है।

55 कोच में कुल 440 आइसोलेशन वार्ड तथा रेलवे के कम्युनिटी सेंटर, रेलवे इंस्टीट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वारंटाइन सेंटर के 122 बेड बनाए गए हैं। रेलवे द्वारा कोच में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में मुख्य रूप से दो शौचालयों को फर्श लगाकर स्नान कक्ष में बदला गया। स्नान कक्ष में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखे गए हैं। मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है। अलग-अलग पार्टिशंस, चार बोटल होल्डर्स लगाए गए हैं।

डॉक्टर, नायब तहसीलदार समेत 42 पॉजिटिव

बिलासपुर। जिले में एक साथ 42 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इसमें नायब तहसीलदार, एनटीपीसी सीपत हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स समेत 10 स्टाफ शामिल है। मस्तूरी ब्लॉक से 22 और बिल्हा ब्लॉक से 20 संक्रमित मिले हैं।


रिपोर्ट में जिले में 42 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। इसमें मस्तूरी ब्लॉक से 22 और बिल्हा ब्लाक के 20 संक्रमित शामिल हैं। एनटीपीसी सीपत के अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ समेत 10 कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं, शहर में एक नायब तहसीलदार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह सरकंडा के नूतन चौक के पास रहते हैं।
उसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन में श्रमिकों की जांच के लिए लगाई गई थी। वहीं मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत खांडा से तीन, सोंठी से एक, हिंडाडीह से तीन व कछार के एक संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 28 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। एक साथ 42 संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमितों को देर रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।