छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज फिर से दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा बात तो नहीं की, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हर

रायपुर। ढाई-ढाई साल के नेतृत्व का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी बुधवार को ही तय थी। किंतु प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के आदेश पर उन्हें दिल्ली में ही रूकना पड़ा।

जब मीडिया ने उनसे ढाई-ढाई साल के फॉर्मुले पर बात किया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता… क्या आप कप्तान बनना नहीं चाहेंगे। हर कोई उसके बारे में सोचता है किंतु सवाल विचारों का नहीं क्षमताओं का है।

पार्टी एक परिवार है इसमें फैसला हाईकमान लेता है। वह 50 साल या 10 साल या 2 साल के लिए सीएम हो सकते हैं। यह तय नहीं है। भाई-भाई या बहनों से प्रतिद्वंदिता होता है। हाई कमान जो जिम्मेदारी देंगे वह मैं निभाउंगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने ढाई-ढाई साल वाली चर्चा का खंडन किया है।

इस बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति में उठा-पटक तेज हो गई है। सर्किट हाउस में 10 से ज्यादा विधायकों की अपातकाल बैठक की खबर भी आ रही है। इस बैठक में विधायक बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल, रश्मि सिंह जैसे कई चेहरे शामिल थे।

इस बीच सूत्रों से ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा मंत्री अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत समेत कई विधायक दिल्ली दौरे पर निकल रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर