ढाई-ढाई साल सीएम के सवाल टीएस सिंहदेव जवाब से फिर गरमाई सियासत- पंजाब में अचानक नहीं हुआ, छत्तीसगढ़ में भी अचानक बदलाव नहीं होगा, प्रक्रिया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने निजी दिल्ली प्रवास से कल देर शाम रायपुर लौट आएं हैं। माना एयरपोर्ट पर सिंहदेव समर्थकों ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट में ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए सिंहदेव ने जो कुछ कहा उससे प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर कहा कि पंजाब में भी अचानक कुछ नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ में ढाई साल तो कब का बीत गया है। प्रक्रिया चल रही है। सबके मन में कौतूहल रहता है। बड़ा निर्णय है, हाईकमान सारी बातों का परीक्षण करता है फिर निर्णय लेता है।

सिहंदेव ने कहा कि जब सरकार बननी थी तब दो-तीन दिन में ही ऐसा लग रहा था कि पता नहीं छत्तीसगढ़ में कब निर्णय होगा। मुख्यमंत्री कब बनेंगे, कब तय होगा। तो कौतूहल रहता है। स्वाभाविक है कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए उनके भविष्य की बात जुड़ी रहती है सरकार कैसे चलेगी आगे कैसा होगा, तो उनके मन में स्वाभाविक है ये कौतूहल।

सिंहदेव ने नेतृत्व में ​बदलाव के सवाल पर कहा कि हाईकमान के पास सब निर्णय रहता है। पंजाब में हुए परिवर्तन पर कहा कि,सभी जगह कुछ न कुछ गतिविधियां चल ही रही थीं। अचानक पंजाब में भी नहीं हुआ लेकिन जरूर है कि बड़ा फैसला हुआ। ये भी हाईकमान की इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता है। तो हाईकमान जो निर्णय लेगा स्वाभाविक है कि वो कार्यरूप में आएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर