टीआरपी डेस्क। मोदी कैबिनेट का आज विस्तार होगा। इस विस्तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी की जा रही है। अब खबर आ रही है कि मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की इस्तीफे की खबर सामने आ रही है।

सोशल मीडिया पर ट्विटर विवाद के चलते भी इनकी छवि प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और आईटी मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे

इनसे पहले डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक, राव साहेब दानवे पाटिल, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी को इस्तीफा (Ministers Resign) देने के लिए कहा गया है। बता दें अबतक 12 मंत्रियों से इस्तीफा मांगा जा चुका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर