twitter-launched-a-new-feature-
Twitter इस बार अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही कमाल का फीचर लेकर आई है। ये एक ऐसा फीचर जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को केवल सब्सक्राइबर कंटेंट पेश करके मंथली रेवेन्यू कमाने में मदद करेगा।

नई दिल्ली। Twitter इस बार अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही कमाल का फीचर लेकर आई है। ये एक ऐसा फीचर जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को केवल सब्सक्राइबर कंटेंट पेश करके मंथली रेवेन्यू कमाने में मदद करेगा। साथ ही अगर Twitter पर आपके 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं तो यहां आपको पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा। उम्र 18 साल होनी चाहिए, पिछले 30 दिनों में 25 बार ट्वीट और यूएस में होना चाहिए।

कंपनी ने Super Follows नामक फीचर लॉन्च किया है। ट्विटर का कहना है कि वह चाहता है कि यूजर्स स्पेशल टॉपिक्स के बारे में बातचीत करें और उन्हें बनाने वाले लोगों का सपोर्ट करना चाहते हैं. सुपर फॉलो, टिप जार और टिकटेड स्पेस जैसी पहले पेश की गई फीचर्स की तरह एक और भुगतान की गई सुविधा है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।

सुपर Follows फीचर की घोषणा करते हुए, ट्विटर पर प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड ने कहा, “आज हम सुपर Follows को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, लोगों के लिए ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ केवल यूजर कंटेंट शेयर करके मंथली रेवेन्यू कमाने का एक नया तरीका. सुपर Follows के साथ, लोग पैसे कमाते हुए अपने सबसे अधिक जुड़े हुए फॉलोअर्स बातचीत कर पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट क्रिएटर का एक्सक्लूसिव एक्सेस

क्रिएटर्स ट्विटर पर अपने सबसे अधिक एंगेज्ड फॉलोअर्स के लिए बोनस, “बिहाइंड-द-सीन्स” कंटेंट के मॉनिटाइज के लिए 2.99 डॉलर्स, 4.99 डॉलर्स या 9.99 डॉलर्स प्रति माह की मंथली सब्सक्रिप्शन निर्धारित कर सकते हैं अगर आप पेड फॉलोअर है तो आपको अपने कंटेंट क्रिएटर का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. यह एक वीडियो, पोस्ट या कुछ भी हो सकता है जो उस विषय के बारे में बात करता है जिसमें आप रुचि रखते हैं. फॉलोअर्स को यहां अर्ली प्रीव्यू और सब्सक्राइबर ओनली कंवर्सेशन का मिलेगा।

Super Follows देगा पैसा कमाने का मौका

Twitter ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाई का जरिया पेश किया गया है और इसके लिए Super Follows फीचर को रोलआउट किया गया है. इस फीचर में क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर कर पैसा कमा सकते हैं. अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर करने पर उन्हें मासिक रेवेनयू जेनरेट करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस फीचर को केवल अमेरिका और कनाडा के लिए ही जारी किया गया है. भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा फिलहाल ये फीचर केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. यानि एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर