टीआरपी डेस्क। ट्विटर (Twitter) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का अकाउंट 12 नवंबर को कुछ समय के लिए लॉक कर दिया था। साथ ही उनका प्रोफाइल पिक्चर हटा दिया था।

अब इस मसले में ट्विटर ने सफाई दी है। ट्विटर के प्रवक्‍ता ने शुक्रवार को अमित शाह (Amit Shah) के अकाउंट से प्रोफाइल फोटो हटाने को लेकर अपनी गलती स्‍वीकार कर ली है। ट्विटर ने इसे अनजाने में हुई गलती करार दिया और कहा कि गलती से टेम्पररी तौर पर गृहमंत्री का अकाउंट ब्‍लॉक किया गया था, जिसे सुधार लिया गया है और अमित शाह का ट्विटर अकाउंट अब पूरी तरह एक्टिव है।

ट्विटर ने अमित शाह (Amit Shah) का अकाउंट लॉक किए जाने के पीछे अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीति को वजह बताया। ट्विटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैश्विक कॉपीराइट पॉलिसी के तहत लिए गए इस फैसले को कुछ ही देर बाद वापस ले लिया गया। अकाउंट को फिर से चालू कर दिया गया।

ट्विटर के कॉपीराइट पॉलिसी में कहा गया है कि सामान्यता फोटो पर फोटोग्राफर का अधिकार होता है, न कि फोटो में दिख रहे शख्स का। ट्विटर पर अमित साह के 23.6 मिलियन फॉलोअर्स है। ऐसी ही घटना कुछ वक्त पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल के साथ भी हुआ था। कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन की बात करते हुए बोर्ड के अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी।

5 दिनों में मांगा नोटिस का जवाब

ट्विटर की ओर से अमित शाह की प्रोफाइल पिक को अनजाने में ब्लॉक करने की यह घटना उस दिन हुई जब इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (IT Ministry) ने ट्विटर को नोटिस जारी किया था। ट्विटर द्वारा लेह को लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर का हिस्सा बताने पर मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए 5 दिनों में इस पर जवाब देने को कहा गया कि आखिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। इससे पहले भी ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिसके बाद मंत्रालय की तरफ से ट्विटर के सीईओ जैक डोर्जी (Jack Dorsey) को पत्र लिखकर आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद ट्विटर ने गलती को सुधार लिया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।