18 घंटों से लापता है ढाई साल का मासूम मुस्तफा, नाले में बहा या हुआ अपहरण... पुलिस कर रही है जांच

रायपुर। शहर के चौरसिया कॉलोनी से ढाई साल का बच्चा मुस्तफा 18 घंटों से लापता है। बच्चे के अचानक गायब हो जाने की सूचना ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। बुधवार से अबतक बच्चे का कोई सुरागन नहीं मिल सका है।

बच्चे के घर के पास ही एक नाला बहता है पुलिस आशंका जता रही है कि बच्चा खेलते वक्त नाले में बह गया होगा। मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब 9 बजे बच्चे की मां जीनत किचन का कुछ जरूरी सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान में गई।

घर का दरवाजा खुला रह गया था जिसके चलते ढाई साल का मुस्तफा भी उसके पीछे बाहर आ गया था। घर वालों को शक है कि मकान के ठीक सामने बहने वाले नाले में उनका बच्चा न गिर गया हो, क्योंकि बच्चे को कहीं जाते या किसी को उसे ले जाते किसी ने नहीं देखा।

सभी ने रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक मुहल्ले में लगे CCTV फुटेज देखी और करीब 4 से 5 किमी के दायरे में नाले में भी तलाश की मगर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। फुटेज में कोई भी व्यक्ति बच्चे को ले जाता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को दिन भर बारिश की वजह से नाले में बहाव तेज था। ऐसे में आशंका और बढ़ गई है कि बच्चा नाले के तेज बहाव में ही न बह गया हो। हालांकि पुलिस को अभी तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.