म.प्र. शासन ऑन ड्यूटी लिखे वाहन से कर रहे थे हीरे की तस्करी, गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, 2.50 लाख रुपए के बहुमूल्य हीरे जप्त
म.प्र. शासन ऑन ड्यूटी लिखे वाहन से कर रहे थे हीरे की तस्करी, गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, 2.50 लाख रुपए के बहुमूल्य हीरे जप्त

टीआरपी डेस्क। हीरा तस्करी के खिलाफ पुलिस को फिर से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गरियाबंद जिले के छूरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने आरोपी की घेराबंदी की गई।

मुखबिर द्वारा बताये गए वाहन को रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर तथा बगल शीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर होना बताया। आरोपियों की तलाशी एवं उनके वाहन टाटा इण्डिका विस्टा कार की तलाशी ली गई । इस दौरान जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 07 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 05 नग हीरा पत्थर कुल 12 नग , किमती 2 लाख 50 हजार जब्त किए गए।

पुलिस को चकमा देने का प्रयास

पुलिस द्वारा मौके से बरामद टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 में “म. प्र. शासन ऑन ड्यूटी” लिखा मिला। तस्करों ने ऐसा पुलिस को चकमा देने के लिए कर रखा था। चूंकि पुलिस के पास कार का नंबर पहले से ही था इसलिए तस्करों की चालाकी काम नहीं आई। इस मामले में थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि0 4(21) माईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । दोनों आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा जा रहा है।

अब तक 672 नग हीरे बरामद

गरियाबंद की पुलिस ने अब तक हीरा तस्करी के 7 प्रकरण दर्ज किए हैं, और इन मामलों में 672 नग हीरे बरामद किए हैं। इसी तरह महासमुंद और आसपास के इलाकों से भी हीरा तस्करी में शामिल अनेक लोग पकड़े जा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…