नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस ( Corona Virus ) का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है, अब सभी को कोरोना से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) का ही इंतजार है। इस दौरान भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन ( Corona Vaccine ) विकसित करने के लिए अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि देश में तीन वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो क्लिनिकल ट्रायल में हैं। हमें उम्मीद है कि साल 2021 की पहली तिमाही के भीतर देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी। उनके बयान से यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी से मार्च के बीच देश में वैक्सीन लॉन्च हो जाएगी। ऐसा होता है तो कोरोना संक्रमण की बढ़ते संक्रमण के बीच यह बड़ी राहत की बात होगी। 

उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन ( Corona Vaccine ) से जुड़ी हर अपडेट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। हर कोई उस पोर्टल पर ऑनलाइन जा सकेगा और इस तरह के टीकों की प्रगति, कार्यक्रम तथा वैक्सीन ( Corona Vaccine ) के विकास और नैदानिक परीक्षणों से संबंधित तमाम जानकारी देख सकेंगे। 
 
डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद भवन में 100 साल की टाइमलाइन जारी करते हुए कहा कि आईसीएमआर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आईसीएमआर की टाइमलाइन जारी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इससे जुड़े वैज्ञानिकों का योगदान अविस्मरणीय है। यह वर्तमान और भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रेरित करने का काम करेगा। 

Chhattisgarh सेजुड़ी Hindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमें Facebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔर  Youtube  परहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net