मुंबई। जनआशीर्वाद यात्रा में उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर नासिक क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। नारायण राणे पर आरोप है कि उन्होंने सीएम उद्धव को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद शिवसेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नासिक क्राइम ब्रांच को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल जब से नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है, तब से शिवसेना उनपर एग्रेसिव रही है। कल जनआशीर्वाद यात्रा कोकड़ के महाड़ इलाके में पहुंची थी। यहां नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने सीएम उद्धव को अपशब्द कहा। ये इलाका शिवसेना का गढ़ माना जाता है।

सीएम की आलोचना

इस मौके पर राणे ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य की जानकारी दी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए उनकी खामियां गिनाईं। इस मौके पर राणे ने वहां पर उपस्थिति लोगों से कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सभी लोग पालन करें।

चूंकि देर हो चुकी है, इसलिए वे यहां पर मंच से भाषण नहीं दे सकते। वहां पर आने वालों का आभार प्रकट करते हुए राणे वहां से चलते बने। इससे पहले राणे मागाठाणे, दहिसर, बोरीवली सहित अन्य इलाकों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले और चल दिए।

जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए हैं 36 FIR दर्ज

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर 2 दिनों में 36 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. राणे की जन आशीर्वाद यात्रा जिन इलाकों से होकर गुजरी उन सभी पुलिस स्टेशनों में आयोजकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।  राणे अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में महा विकास आघाडी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर ले रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर