महासमुन्द में पकड़ी गई अनोखी चोरी, मारुति के साइलेंसर से चुराते थे कीमती धातु, अंतरराज्यीय गिरोह आया पकड़ में
महासमुन्द में पकड़ी गई अनोखी चोरी, मारुति के साइलेंसर से चुराते थे कीमती धातु, अंतरराज्यीय गिरोह आया पकड़ में

महासमुन्द। यहां की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मारुति इको वाहनों के साइलेंसर से कीमती मेटल डस्ट पैलेडियम की चोरी किया करता था। इस गिरोह के 07 सदस्य पकड़ में आये हैं, जिनसे 04 लाख रुपये का कीमती धातु जब्त किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस तरह का यह पहला मामला पकड़ में आया है।

अनोखी चोरी और अनोखा मामला

पुलिस ने मीडिया के समक्ष आरोपियों को पेश करते हुए बताया कि मारुति इको वाहनों के साइलेंसर में चलने के दौरान जो डस्ट जमा होता है उसमें कीमती धातु पैलेडियम का अंश होता है, इसी डस्ट को निकालने का काम यह गिरोह करता था। इस गिरोह का मास्टर माइंड महासमुन्द निवासी गोविंद सिंह पिता कप्तान सिंह निकला, जिसके मुताबिक उसे यू ट्यूब से पता चला कि मारुति इको वाहन के साइलेंसर से कीमती धातु निकलता है। उसके गिरोह में रायपुर सहित अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हैं।

आधे घंटे में कर देते हैं सारा काम

अनोखी चोरी करने वाला यह गिरोह मारुति इको वाहन की तलाश में लगा रहता था। जैसे ही मौका मिलता, ये कहीं भी खड़ी गाड़ी का साइलेंसर निकालते और उसमें से डस्ट निकाल कर साइलेंसर वापस गाड़ी में फिट कर देते। इस पूरी प्रक्रिया में इन्हें बमुश्किल आधे घंटे का समय लगता, और वाहन मालिक को इसका पता भी नहीं चलता कि उसके वाहन के साथ साथ छेड़छाड़ की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी है कीमत

पुलिस ने इस गिरोह से 20 किलोग्राम पैलेडियम जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 04 लाख रुपये है। गिरोह द्वारा साइलेंसर से निकाले गए डस्ट को पिघला कर पैलेडियम तैयार किया जाता था। यह धातु सोने को कठोर करने के अलावा कई अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net