यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ने जारी किया नया टाइम टेबल, अब 1 जून से होंगी परीक्षाएं

बिलासपुर। कॉलेज की परीक्षा के टाइम-टेबल को लेकर चिंतित छात्रों का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यूनिवर्सिटी ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस सम्बन्ध में यूनिवर्सिटी की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जारी अधिसूचना के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अब 1 जून से होगी। स्नातक, स्नाकोत्तर व डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा की समय सारिणा जारी की गई है। परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड भी वेबसाइड पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले ये परीक्षाएं 25 मई से होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की नयी समय सारिणी जारी कर दी है।

यह परीक्षाएं आनलाइन होगी, जिसके लिए छात्रों को गाईडलाइन जारी कर दी गयी है। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने हाथों से लिखकर जमा करनी होगी। परीक्षाएं में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता नहीं होगी। परीक्षा के दौरान अगर कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उस दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट व RTPCR टेस्ट रिपोर्ट जमा करना होगा।

 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…