रायपुर। आज से देश में Unlock 5.0 लागू हो रहा है। कोरोना के कारण की गई सख्ती अब धीरे-धीरे कम होने लगी है और छूट का दायरा बढ़ रहा है। आज से इस दायरे में कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, स्वीमिंग पूल शामिल हो गए हैं। अनलॉक-5 के लिए गाइडलाइन ( Unlock 5 Guidelines ) 30 सितंबर को जारी की गई थी।

जानें Unlock 5.0 Guidelines के तहत कितनी छूट मिली है…

छत्तीसगढ़ में फिलहाल मल्टीप्लेक्स बंद

सरकार द्वारा सिटिंग अरेंजमेंट में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल ( Cinema Hall and Multiplex Unlock ) खोलने की इजाजत दी है। मध्यप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बंगाल में 7 महीने बाद मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब और पूर्वोत्तरी राज्यों ने मल्टीप्लेक्स फिलहाल नहीं खोलने का फैसला लिया है।

गुजरात में 17 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स खुल सकते हैं। गोवा सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन थिएटर ओनर्स ने नई फिल्में न होने की वजह से बंद रखने का फैसला किया है।

एंटरटेनमेंट पार्क में क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन जरूरी

अनलॉक-5 के तहत आज से एंटरटेनमेंट पार्क भी खुल सकेंगे। गाइडलाइन कहती है कि पार्क खोले जाने से पहले और बंद किए जाने के बाद क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन जरूरी होगा। इसके अलावा बीच में भी अगर वक्त मिलता है तो ऐसा करना होगा। यूज किए गए मास्क और फेस कवर के लिए अलग से डस्टबिन होने चाहिए।

स्वीमिंग पूल कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

स्वीमिंग पूल भी आज से खुल सकेंगे। इसके लिए जारी की गई SOP के मुतािबक, ओलिंपिक में इस्तेमाल होने वाले पूल के साइज के बराबर स्वीमिंग पूल में एक वक्त में 20 स्विमर ट्रेनिंग कर सकते हैं। हालांकि, स्विमर्स को डिक्लेरेशन पर साइन करके देना होगा। रेजिडेंशियल तैराक के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

स्कूल पर राज्य सरकारें लेंगी फैसला

केंद्र ने 15 अक्टूबर के बाद अलग-अलग क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। मगर इस संबंध में फैसला राज्य सरकारें ही ले सकती हैं। दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों ने अभी स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। पंजाब में आज से 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।