रायपुर : बीरगांव में सियासी बवाल में एक के बाद एक नए पेंच सामने आ रहे हैं। बीरगांव में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है। यहाँ के पार्षद इकराम अहमद के समर्थकों ने शहर में जमकर बवाल किया है। इस दौरान समर्थकों ने कांग्रेस के झंडे फाड़े, झंडे को पैरों तले कुचला साथ ही सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह पूरा बवाल इसलिए हुआ क्योंकि बीरगांव में इकराम अहमद को सभापति बनाने का आश्वासन देकर सभापति नहीं बनाया गया। बवाल के दौरान वार्ड 28 में इकराम अहमद के समर्थकों ने पंकज शर्मा का पोस्टर फाड़ भी दिया।

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस से सभापति पद के लिए इकराम अहमद का नाम आगे चल रहा था। कांग्रेस ने कृपाराम निषाद कांग्रेस के सभापति उम्मीदवार बना दिया। जिसके बाद समर्थकों में काफी आक्रोश पसर गया। बता दें बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बन चुका है। कांग्रेस के नंदलाल देवांगन बीरगांव में महापौर निर्वाचित हो चुके हैं। नंदलाल देवांगन को 25 वोट मिले. सभी 19 कांग्रेस पार्षदों और 6 निर्दलीय पार्षदों ने नंदलाल के मतदान किया।

इधर भाजपा का दावा था कि निर्दलीय और कांग्रेस के पार्षद मिलाकर बीरगांव के 6 पार्षद उनके संपर्क में हैं। जानकारी के अनुसार क्रॉस वोटिंग के डर से सहमे कांग्रेस ने सभी निर्वाचित पार्षदों को एक होटल में रखा था। पार्षदों को एक-एक कर मतदान स्थल तक ले जाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर