रायपुर। नगरीय निकाय और विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक 16 तारीख को होगी। बैठक में सभी सांसदों के साथ-साथ विधायकों और पूर्व मंत्रियों को भी बुलाया गया है। इस बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन के साथ-साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद प्रदेश भाजपा में उत्साह का संचार हुआ है।

प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे

पार्टी दफ्तर में होने वाली इस बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज पर चर्चा होगी और विफलताओं को धरना-प्रदर्शन के जरिए जोर-शोर से लोगों के बीच लाने की कोशिश होगी। इस बैठक में सभी सांसदों के साथ-साथ विधायकों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व सांसदों के अलावा जिलाध्यक्ष व मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक जिन बिंदूओं पर प्रमुखता से चर्चा होगी उनमें किसानों की समस्या प्रमुख है।

प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति

पार्टी नेताओं का मानना है कि केन्द्र सरकार ने किसानों को छह हजार रुपए सालाना देने का फैसला लिया है, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के चलते फायदा नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह प्रदेश में बिजली कटौती का मामला भी गरमाया हुआ है। गरियाबंद, राजनांदगांव सहित कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसको लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाने पर विचार हो सकता है।

समय पर नहीं मिल रहा वेतन

भाजपा नेताओं का मानना है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद खाद-बीज की समस्या बनी हुई है। बोनी की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक बीज उपलब्ध नहीं है। इसी तरह निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प हैं और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। इन विषयों पर भी से चर्चा होगी।