रायपुर। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बैलेट पेपर या ईवीएम (EVM) से निकाय चुनाव कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग से निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के बजाय ईवीएम (EVM) से चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही मतदाता सूची के लिये दावा आपत्ति की तारीख बढ़ाने एवं सही तरीके से परिसीमन कराए जाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

मतदाता सूची के लिए दावा आपत्ति  बढ़ाने की मांग

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह को ज्ञापन देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) ने कहा कि चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर 4 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है। मतदाता सूची के लिए दावा आपत्ति 16 सितम्बर तक के समय को बढ़ाने की मांग की गई है। साथ ही मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन की मांग की गई है। वहीं बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात पर कहा कि बैलेट पर असुविधा होती है हम अपग्रेड हो इसलिए ईवीएम (EVM) से चुनाव होना चाहिए।

कानूनी प्रावधान के तहत आगे लड़ाई लड़ी जाएगी

इसके साथ ही वार्डो के परिसीमन पर नगर निगम (NAGAR NIGAM) के अधिनियम धारा 10 में उल्लेख है। परिसीमन राज्यों की आबादी के बराबर और भौगोलिक स्थिति को ध्यान रख कर किया जाना चाहिए, लेकिन प्रदेश में जो हुआ है वह धारा 10 के नियमों का उल्लंघन किया गया है। यहां धारा दस के अनुसार ही परिसीमन की मांग की गई है। बीजेपी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन उनकी मांगों पर ध्यान देगा। अगर ध्यान नहीं दिए जाने पर कानूनी प्रावधान के तहत आगे लड़ाई लड़ी जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।