ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुटि्टयां रद्द, अब रोज होगा वैक्सीनेशन
ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुटि्टयां रद्द, अब रोज होगा वैक्सीनेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों की छुटि्टयां निरस्त की कर दी गई है।बहुत जरूरी होने पर कलेक्टर की अनुमति से छुट्‌टी ली जा सकेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का असर कम के लिये सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुटि्टयां निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। एक अन्य आदेश में अब प्रतिदिन कोरोना टीकाकरण करने को कहा गया है। अब रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन भी टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे। ताकि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके।

स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी कर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने का निर्देश दिया है। कहा गया है, सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहकर काम करेंगे। अगर किसी व्यक्ति को विशेष परिस्थिति में अवकाश की जरूरत हो या उसको मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य लग रहा हो तो कलेक्टर की अनुमति के बाद ही ऐसा किया जा सकेगा। विभागाध्यक्ष कार्यालय से संबंधित होने पर संचालक को प्रस्ताव भेजना होगा।

रोज लगेगा कोरोना का टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अब प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण रोज होगा। विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने सभी संस्था प्रमुख, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और शहरी कार्यक्रम प्रबंधकों को इसके आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया, एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों कोरोना का टीका लगना है।

ऐसे में प्रतिदिन, रविवार और अवकाश के दिन भी टीकाकरण होगा। आदेश में टीकाकरण से जुड़े सभी को सूचित कर प्रतिदिन टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया है। शुरुआत में कोरोना का टीका सप्ताह में केवल 4 दिन हो रहा था। बाद में इसे बढ़ाकर छह दिन किया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…