छत्तीसगढ़ में टीका संकट : रायपुर में आज टीकाकरण बंद, दोपहर तक आ सकती है वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में टीका संकट : रायपुर में आज टीकाकरण बंद, दोपहर तक आ सकती है वैक्सीन

रायपुर। देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है। इस वजह से राजधानी रायपुर में सभी वैक्सीनेशन सेंटर को आज बंद किया गया है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मिले 333 संक्रमित

साथ ही बता दें छत्तीसगढ़ में अभी भी कोरोना का दायरा सिमटा नहीं है। हर दिन किसी न किसी जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 333 संक्रमित मिले हैं। राजनांदगांव में 35 और सुकमा में 31 मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं 342 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बेमेतरा, रायपुर और धमतरी में एक-एक मरीज की मौत हुई। अब राज्य में कोविड के 4016 एक्टिव मरीज हैं।

दोपहर को आ सकता है वैक्सीन

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि शुक्रवार को किसी भी केंद्र में टीका नहीं लगेगा। रायपुर जिले की सीमा में पड़ने वाले सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन का कुछ स्टॉक दोपहर बाद विमान से आ सकता है। इसके बाद शनिवार से फिर टीकाकरण शुरू होगा।

बता दे राजधानी में कल ही व्यापारियों को मर्जी से दुकान खोलने की परमिशन दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net