ओमीक्रॉन के इस वर्जन पर बेअसर हो रहा वैक्सीन! टेस्ट से भी नहीं हो रही संक्रमण की पहचान
ओमीक्रॉन के इस वर्जन पर बेअसर हो रहा वैक्सीन! टेस्ट से भी नहीं हो रही संक्रमण की पहचान

नेशनल डेस्क। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ ने दुनियाभर में डर फैलाया हुआ है।अब, कोरोना (Covid-19) के ओमीक्रॉन का एक नया वर्जन भी दस्तक दे चुका है। अभी कोरोना के पुराने वैरिएंट्स पर रिसर्च चल ही रही थी कि, इस बीच ओमीक्रोन के नए वर्जन ‘स्टील्थ’ (Stealth) ने भी भय कायम कर दिया। सबसे गंभीर बात यह कि नए वर्जन की पहचान कर पाने में सामान्य जांच किट असफल साबित हो रही है।

वैज्ञानिकों ने दिया ‘स्टील्थ’ नाम

दरअसल, वैज्ञानिकों ने ओमीक्रोन के नए वर्जन को स्टील्थ नाम दिया है। इसका मतलब-छुपा हुआ होता है। नए वर्जन की पहचान दुनिया के कई देशों में हो चुकी है लेकिन इसको सामान्य किट से डिटेक्ट नहीं किया जा पा रहा है।

सिर्फ जीनोम सिक्वेंसिंग से हो रही पहचान

ओमीक्रोन के नए वर्जन स्टील्थ के अभी तक ऑस्ट्रेलिया, यूके और डेनमार्क में कई केस पाए गए हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इसे कुछ हद तक पकड़ा जा सकता है।

वैक्सीन भी रही बेअसर

नए स्टील्थ वेरिएंट पर वैक्सीन का भी असर कम है। ऐसे में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर ही इससे दूरी बनाई जा सकती है। वैज्ञानिक सुझाव दे रहे हैं कि खुद को संक्रमित होने से बचाने का बेस्ट तरीका CAB यानी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net