वैक्सीन की किल्लत बरकरार : रायपुर के 180 सेंटर पर लगाया गया ताला, सिर्फ इन सेंटर्स पर लगेगा कोरोना टीका

रायपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। इसी बीच देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत हो रही है। दरअसल प्रदेश में टीकाकरण केंद्र खुले है लेकिन वैक्सीन अभी नहीं पहुंची है।

टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि कुछ घंटों में टीका मिलने के बाद वैक्सीन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। रायपुर एम्स, मेडिकल कॉलेज सहित 13 सेंटरों में टीका लगेगा। पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण रायपुर के 180 सेंटर्स में ताला लटका है। महज 13 सेंटरों में टीका लगाया जाएगा, क्योंकि आज रायपुर जिले को दस हजार कोरोना वैक्सीन आवंटित हुई है, जो कुछ देर में पहुंचेगा।

जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष ने बताया कि दस हजार टीका मिलने की सूचना राज्य से दी गई है। थोड़ी देर से टीका मिल जाएगा। उसके बाद टीकाकरण केंद्रों में टीका भेजा जाएगा। 13 सेंटरों में कोविडशील्ड के 2000 हजार वैक्सीन एवं कोवैक्सीन के 640 डोज आवंटित किया गया है।

इन सेंटर्स पर लग रहा  है वैक्सीन 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net