राहुल गौतम
वेटरनरी डॉ. राहुल गौतम होंगे मरवाही के नए सीईओ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम जिले में अनियमितताओं पर एक्शन और सुविधा के साथ ही अफसर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल, जिले में एक साथ चार प्रशासनिक आदेश जारी किए गए हैं, जो काफी चर्चा में है.

डॉक्टर राहुल गौतम को सीईओ की कमान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने 24 घंटे बाद ही अपने आदेश में संशोधन कर मरवाही का नया सीईओ वेटरनरी डॉक्टर राहुल गौतम को बनाया है। वहीं अनियमितताओं के चलते कृषि विभाग के उप संचालक आरजी अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरी ओर गौरेला में सभी पैथोलॉजी को कोरोना के एंटीजन जांच की अनुमति दे दी गई है।

इन अफसरों को किया गया सस्पेंड

दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौरान लापरवाही बरतने पर मरवाही के सीईओ नारद मांझी और बीएमओ डॉ. सेवा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों पर ठीक से ड्यूटी नहीं करने का आरोप है। इसके बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने मरवाही का नया सीईओ ग्रामीण विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी महेश चंद्रा को बनाया था, लेकिन एक दिन बाद ही इस आदेश में बदलाव कर दिया गया। हालांकि बीएमओ के पद पर डॉ. हर्षवर्धन मेहर ही पदस्थ रहेंगे।

कृषि उपसंचालक पर भी गिरी गाज

इसके अलावा कृषि संचालक रायपुर ने जीपीएम जिले के कृषि उपसंचालक आरजी अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है। उन पर काम में अनियमितता बरतने का आरोप है। उनकी जगह सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रामखिलावन सोनवानी को प्रभार सौंपा गया है। वहीं एक अन्य आदेश में अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) का प्रभारी सीसीएफ राजेश पांडेय को बनाया गया है। पूर्व डायरेक्टर अनिल सोनी के निधन के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी पैथालॉजी लैब में कोरोना एंटीजन टेस्ट की अनुमति

वहीं लोगों की सुविधा को देखते हुए गौरेला एसडीएम डिगेश पटेल ने अनुभाग की सभी पैथालॉजी लैब में कोरोना एंटीजन टेस्ट की अनुमति दे दी है। सभी लैब शाम 5 बजे तक बीएमओ कार्यालय में हर दिन की रिपोर्ट साझा करेंगी। बताया जा रहा है कि जिले में कई लैब अवैध रूप से भी संचालित हो रही हैं। कई के संचालन में काफी खामियां हैं, पर अब कोरोना के टेस्ट की जवाबदारी देने से संशय बना हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…