पेड़ों को बचाने की चलाई मुहिम, तो बेजा कब्जाधारियों ने महिला कमांडो पर किया हमला, हड़बड़ाए प्रशासन ने तत्काल की कब्जे हटाने की कार्रवाई
पेड़ों को बचाने की चलाई मुहिम, तो बेजा कब्जाधारियों ने महिला कमांडो पर किया हमला, हड़बड़ाए प्रशासन ने तत्काल की कब्जे हटाने की कार्रवाई

कोरबा। शहर में SECL के हेलीपेड के आसपास स्थित हरे-भरे पेड़ों को बचाने की मुहिम चला रहे लोगों को बेजा कब्जाधारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान यहां मौजूद महिला कमांडो पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन और निगम के अमले ने यहां पहुंचकर कब्जों पर बुलडोजर चलाया।

बिजली कारखानों से घिरे कोरबा शहर के नागरिक वैसे भी प्रदूषण से काफी परेशान हैं, वहीं इस प्रदूषण को रोकने के लिए यहां लगाए गए हरे-भरे पेड़ों को काटकर बेजाकब्जाधारियों द्वारा मकान खड़े किये जा रहे हैं। ये वाकया कोरबा की सुभाष ब्लॉक कॉलोनी SECL से लगे हुए हेलीपेड के पीछे का है जहां सालों पहले SECL द्वारा प्लांटेशन किया गया था, मगर इन पेड़ों को काटकर यहां की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है। यह काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा था, और इलाके में मॉर्निंग वॉक करने वाले नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों तथा आम लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था।

शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई

हरे-भरे पेड़ों को काटकर इस इलाके में मकान बनाये जाने की शिकायत स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन से अनेकों बार की गई, मगर किसी ने भी कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम यह निकला कि बेजा कब्जे बढ़ते चले गए और लोगों ने पेड़ों के बीच रस्सियां और साड़ी बांधकर अपना स्थान चिन्हित कर लिया। लोगों ने चोरी छिपे पेड़ों की कटाई करके घेरा बनाना भी शुरू कर दिया।

हरितिमा को बचाने आगे आये लोग

जब इलाके के लोगों ने देखा कि यहां पेड़ नहीं बचेंगे तब कल सभी ने मिलकर पेड़ों पर SAVE ME “मुझे बचाओ” आदि स्लोगन के पोस्टर चिपकाये, इस दौरान यहां महिलाओं की एक समिति जिसे “महिला कमांडो” कहा जाता है, कीसदस्यों ने भी बकायदा वर्दी में पहुंचकर पेड़ों के आसपास किये गए कब्जों को हटाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

महिलाओं ने कर दिया हमला

इस दौरान बड़ी संख्या में बेजा कब्जाधारी महिलायें एकत्र हो गईं और विरोध शुरू कर दिया। विवाद खड़ा करते हुए इन महिलाओं ने महिला कमांडो की कुछ सदस्यों पर हमला भी कर दिया। मगर यहां मौजूद पार्षद और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत किया। इसके बाद महिला कमांडो और नागरिकों ने पेड़ों को बचाने के लिए पास ही स्थित हेलीपेड पर धरना दे दिया।

मुख्यमंत्री का घेराव करने की दी चेतावनी

दरअसल 9 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 9 जनवरी को कोरबा दौरा प्रस्तावित है और उनका हेलीकॉप्टर SECL के उसी हेलीपेड में उतरेगा जिसके आसपास पेड़ों की कटाई हो रही है। इसी हेलीपेड में कल धरना दे रहे लोगों ने चेतावनी भी दी कि वे इस मामले को लेकर सीएम का घेराव करते हुए मामले की शिकायत करेंगे।

भारी विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेजा कब्जों पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में अगली सुबह निगम के तोडू दस्ते के साथ निगम और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पुलिस का बल भी मौके पर तैनात किया गया और कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान भी महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया, मगर जब उन्हें गिरफ्तार करने की बारी आयी तब वे पीछे हैट गईं। अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कुछ कब्जों को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वे पुराने थे, उनकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। ये भूभाग SECL ने नजूल विभाग को लौटा दिया है। फिलहाल यहां किसी को भी कब्ज़ा करने नहीं दिया जायेगा।


देखें VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर