TRPDESK. (Coronavirus) को खत्म करने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कई जगहों पर पुलिस बेहद सख्ती से पेश आ रही है. कई राज्यों में पुलिस के मनमानी करने और बर्बरता से पिटाई करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही एक अमानवीय चेहरा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का भी उजागर हुआ है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में लाठी लिए बिना वर्दी में एक शख्स सब्जी के ठेलों को पलट रहा है. आरोपी का नाम राजबीर है और वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. वीडियो वायरल होने के बाद राजबीर को सस्पेंड कर दिया गया है.

घटना दिल्ली के रंजीत नगर इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजबीर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बिना वर्दी के ही सड़कों पर निकल गया. जिसके बाद उसने अपना सारा रौब गरीब सब्जी बेचने वालों पर निकाल दिया. दो जून की रोटी का बंदोबस्त करने और जनता को सब्जी मुहैया कराने वाले विक्रेता राजबीर से बख्श देने की गुहार लगाते रहे लेकिन उसने उनकी एक न सुनी. राजबीर ने बड़ी बेरहमी से सब्जी से लदे सभी ठेलों को पलट दिया. इस घटना को वहां पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.

गुरुवार को घटना का वीडियो दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा. जिसके बाद राजबीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान सब्जियों को आवश्कीय चीजों के अंतर्गत रखा गया है लेकिन दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में सब्जी बेचने वाले लोगों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस द्वारा कुछ युवकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया था, जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने शर्मिंदगी जताते हुए माफी मांगी थी.