शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों की सभा का विडियो आया सामने, ग्रामीणों को सम्बोधित करते और सांस्कृतिक कार्यक्रम करते आये नजर
शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों की सभा का विडियो आया सामने, ग्रामीणों को सम्बोधित करते और सांस्कृतिक कार्यक्रम करते आये नजर

सुकमा। नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों द्वारा ली गई ग्रामीणों की सभा का वीडियो सामने आया है, साथ ही नक्सलियों के दल द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का दृश्य भी नजर आया। संभवत: ये वीडियो नक्सलियों द्वारा ही जारी किया गया है।

बता दें कि नक्सलियों द्वारा हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने शहीद साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाया जाता है। आज इस सप्ताह का आखिरी दिन था। इनका जो वीडियो वायरल हुआ है, उनमे से एक वीडियो में हथियारबंद नक्सली ग्रामीणों को संबोधित करते नजर आ रहा है। पता चला है कि नक्सलियों ने सुकमा ज़िले के नागाराम इलाक़े में सभा रखी थी। वहीं दूसरे वीडियो में नक्सलियों का सांस्कृतिक दल सामूहिक नृत्य कर रहा है।

जवानों ने शहीदी स्मारक को ढहाया

उधर सीआरपीएफ की 74 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा बनाये गए एक स्मारक को ध्वस्त कर दिया। पता चला है कि नक्सलियों द्वारा शहीदी स्मारक बनाकर शहीदी दिवस मनाने की तैयारी थी। यह स्मारक पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के कोर्रापाड़ में निर्माण किया गया था। इसकी जो तस्वीर जारी की गई है, उसमें जवान खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं ग्रामीण इस स्मारक को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। यह इस बात का संकेत है कि इलाके के ग्रामीण भी नक्सलियों की गतिविधियों से त्रस्त हैं और पुलिस के अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net