Village Cooking की लजीज मशरूम बिरयानी ने जीता राहुल गांधी का दिल...कुकिंग करने से खुद को रोक नहीं सके...बिरयानी में आज़माया हाथ खुद खाया और लोगों को भी खिलाया, देखें वीडियो
Village Cooking की लजीज मशरूम बिरयानी ने जीता राहुल गांधी का दिल...कुकिंग करने से खुद को रोक नहीं सके...बिरयानी में आज़माया हाथ खुद खाया और लोगों को भी खिलाया, देखें वीडियो

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के एक छोटे से गांव के किसान परिवान का यू-ट्यूब चैनल की वाहवाही आज भारत ही नहीं विदेशों में भी होने लग गई है।

बता दें पेरियाथंबी, सुब्रमण्यम, अय्यनार, तमिलचेल्वम, मुथुमनिक्कम और मुरुगेसन ने साल 2018 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर ये लोग पारंपरिक खाना पकाने की वीडियोज अपलोड करते हैं। इस चैनल को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस किसान परिवार के इस चैनल को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया जा चुका है।

इस किसानों ने अपने भोजन के स्वाद से आम लोगों हो चाहे राजनीती के कोई नेता सबका दिल जीता है। इसी कड़ी में हम आपको इनकी एक स्टोरी बताते है जब इनके खाना के स्वाद ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को अपने तक खींच लाया है।

दरअसल एक बार राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर गए थे। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर मशरूम बिरयानी खाते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी एक यू-ट्यूब चेनल के शो पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मशरूम बिरयानी का आनंद उठाया। इसके अलावा शो के दौरान राहुल ने बिरयानी बनाने वाले लोगों से बातचीत भी की। इनदिनों राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। ‘विलेज कुकिंग चैनल’ द्वारा अपलोड किया गया ये वीडियो को अब तक 39,288,630 लोगों ने देखा और पसंद किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये वीडियो तमिलनाडु की कांग्रेस विंग के ट्विटर हैंडल पर भी रिट्वीट किया गया था। राहुल गांधी का ये वीडियो पोस्ट कर विलेज कुकिंग चैनल ने लिखा कि ये उनके लिए बड़ा दिन है। राहुल गांधी ने उनकी कुकिंग को ज्वाइन किया और साथ ही शो के सदस्यों का उन्होंने हौसला बढ़ाया। 14.7 मिनट लंबे इस वीडियो के बाद राहुल गांधी नजर आते है। ब्लू रंग टी शर्ट पहने राहुल बेहद खुश दिखते हैं और पूरे शो के दौरान वो लोगों से बातचीत करते रहते हैं। इसके बाद वो लोगों के साथ बिरयानी का मजा लेते हुए दिखते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net