ग्राम लाटमेटा
राजनांदगांव का ग्राम लाटमेटा बना शत प्रतिशत टीकाकृत ग्राम
राजनांदगांव। छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा नवाटोला एवं घुपसाल में कोरोना को हराने के लिए ग्रामवासियों ने ऐसी जागरूकता दिखाई कि ग्राम लाटमेटा नवाटोला में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ, वहीं ग्राम पंचायत घुपसाल ने भी प्रेरित होकर टीकाकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं।

ऐसे सफल हुआ टीकाकरण

ग्राम लाटमेटा नवाटोला के नवयुवक व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा घर-घर जाकर, टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर कर लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध टीकाकरण अभियान का महत्व समझाया गया। ग्राम लाटमेटा नवाटोला में पूरे ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक रख कर सब के लिए अनिवार्य टीकाकरण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस तरह ग्राम लाटमेटा नवाटोला में पहला व दूसरा डोज का लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़ें:  कोरोना काल में गिरा शिक्षा स्तर : घर में उत्तर लिखने के बाद भी परीक्षा में फेल हो गए रविवि के स्टूडेंट्स!

घुपसाल भी जल्द होगा शत प्रतिशत टीकाकृत ग्राम

आश्रित ग्राम लाटमेटा नवाटोला से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय घुपसाल में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है, जहाँ पर पहला डोज टीका लग चुका है और इस जुलाई माह के अंत तक दूसरा डोज टीकाकरण भी हो जाएगा और इसके बाद ग्राम पंचायत घुपसाल भी शत प्रतिशत टीकाकरण युक्त ग्राम पंचायत बन जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर