छत्‍तीसगढ़ में 15 नक्सलियों के साथ केरलापाल थाना पहुंचे ग्रामीणों ने कराया समर्पण

रायपुर/सुकमा/दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ में बोड़को और फूलबगड़ी गांव के करीब 50 ग्रामीणों ने 15 जनमिलिशिया सदस्य को लेकर गुरुवार को जिले के केरलापाल थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों को बताया कि गांव में अब कोई भी नक्सल संगठन में काम नहीं कर रहा है। सभी मुख्यधारा से जुड़कर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनना चाहते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार महिला समेत 15 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष बिना हथियार के समर्पण किया है।

एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लगातार समर्पण से नक्सली कमजोर हुए हैं। क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहा है जिसको देखकर नक्सलियों के विचारों में परिवर्तन आ रहा है, दंतेवाड़ा नक्सल मुक्त की ओर बढ़ रहा है। अब तक जिले में 411 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इसमें 109 इनामी शामिल हैं।

गादीरास और फूलबगड़ी थाने में दर्ज हैं आत्मसमर्पित नक्सलिसों के खिलाफ मामले

आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों के खिलाफ गादीरास और फूलबगड़ी थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे ग्रामीण अब विकास की मांग कर रहे हैं। नक्सलवाद की खोखली विचारधारा और अत्याचार से ग्रामीण त्रस्त हो गये हैं।

बता दें कि पूना नर्कोम अभियान के तहत सुकमा पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है। विकास की चाह में अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण अब जिला मुख्यालय तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में नक्सलवाद के लिए काम करने वाले मिलिशिया सदस्यों को समझाइश देकर नक्सलवाद से दूर करने का काम भी कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में किस्टाराम इलाके के नागाराम और कोत्तापल्ली के सैकड़ों ग्रामीणों ने 24 मिलिशिया सदस्यों का समर्पण कराया था।

दो इनामी सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इधर दंतेवाड़ा पुलिस के सामने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित हो चार नक्सलियों ने फिर आत्मसमर्पण कर दिया, इसमें दो इनामी भी शामिल है। इनमें बुधरा सोढ़ी उर्फ सोढ़ी भास्कर (एरिया कमेटी सदस्य/मिलिशिया कामांडर इन चीफ) ने भी समर्पण किया है। बुधरा सोढ़ी पर पांच लाख का इनाम था,बुधरा के खिलाफ कुआकोंडा -कटेकल्याण थाने में 26 मामले दर्ज थे, जिसमें सड़क काटने, हत्या, आगजनी, लूट जैसे संगीन अपराध में बुधरा की संलिप्तता थी। पुलिस काफी समय से बुधरा की तलाश कर रही थी।

इसी तरह अन्य तीन नक्‍सलियों में एक लाख की महिला इनामी नक्सली मनकी आलामी (सीएनेम अध्यक्ष), सुंदर पदामी (नक्सली सदस्य) बोटी मंडावी (नक्सली सदस्य) ने पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, कमांडेंड सीआरपीएफ 195वीं प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने चारों नक्सलियों ने समर्पण किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर