रायगढ़। छत्तीसगढ़ में हत्याकांड का मामला बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला के हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है ।

पुलिस ने इस मामले में आज बुधवार को मृतक महिला के कथित पति और आरोपी के जीजा को हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

एडिशनल SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि झारखंड निवासी 23 वर्षीय मृतका सरस्वती मरांडी पिता सुजीत मराण्डी की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपियों जय कुमार सिदार (25) और उसका जीजा रवि कुमार सिदार (30) को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था मृतिका की तस्वीर

उन्होंने बताया पुलिस को छानबीन में मृतिका शिनाख्ती में काफी मशक्कत हुई। फिर पुलिस ने जिले के सभी थाना के गुम इंसानों के हुलिया से मृतिका का मिलान किया। वहीं CCTNS ऑपरेटर्स को पोटर्ल पर राज्य के लगभग सभी जिलों के गुम इंसान से हुलिया का मिलान किया और सभी सोशल मीडिया ग्रुप में मृतिका के फोटो वायरल किए गए।

SP ने बताया की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस हुलिया या इस उम्र की महिला कमाने खाने ओडिसा के लेफरीपारा, दिल्ली, बिहार, झारखंड गई हैं और आखिरकार सोशल मीडिया में वायरल किए गए तस्वीर के जरिए मृतिका की पहचान हुई।

पुलिस को हत्याकांड में आरोपी के मृतिका के कथित पति होने की जानकारी मिली । छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी और उसका जीजा दोनों ही गायब है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को तलाश कर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

बता दे कि 12 जनवरी को को थाना लैलूंगा क्षेत्र में मृतका की बॉडी भेलवाटोली-खम्मार जंगल के बीच मिली थी। पुलिस ने 13 जनवरी को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 IPC मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net