रायपुर। त्रिसस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 28 जनवरी मंगलवार को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मी सोमवार को अपने-अपने मतदान स्थल के लिए रवाना होंगे।

पहले चरण में 57 विकासखंडों के गांवों में चुनाव होगा। यहां 12 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरे चरण में 31 जनवरी और तीसरे चरण में 3 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

आपको बता दें कि तीनों चरण के चुनाव को मिलाकर कुल 2 लाख 86 हजार 574 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में खड़े है। इनमें पंच पद के लिए 2 लाख 23 हजार 737 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 48 हजार 412 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 320 अभ्यर्थी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1905 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 160725 पंच पद, 11664 सरपंच पद, 2979 जनपद पंचायत सदस्य पद और 400 जिला पंचायत सदस्य पद की संख्या है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।