दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Dantewada assembly by-election) शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न होने पर डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने इसका सारा श्रेय सुरक्षाबलों के जवानों को दिया है। डीजीपी ने सीआरपीएफ, आईटीबीपी और डीआरजी के जवानों को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर बधाई दी। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इतिहास में पहली बार कोई भी उपचुनाव बिना किसी घटना के बहुत बेहतरीन तरीके से कराया गया है।

उन्होंने कहा कि आज मतदान शांतिपूर्वक और निर्विघ्न संपन्न हुआ। पोलिंग पार्टी (Polling party) को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव था। जब उपचुनाव होते हैं माओवादी सारा ध्यान उसकी ओर आकर्षित करते हैं। सीआरपीएफ, आईटीबीपी और डीआरजी के जवानों की मदद से संपन्न चुनाव हो पाया। सुरक्षा बलों का प्रयास सफल रहा।

उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी आईडी आईडेंटिफाई हुई है। अभी तक उसको इसलिए डिफ्यूज नहीं किया गया, ताकि ग्रामीणों के अंदर डर ना आए। पोलिंग पार्टी (Polling party) के वापस जाने के बाद उसको डिफ्यूज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है। दंतेवाड़ा की तरह वहां भी कड़ी सुरक्षा दी जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।