TRP Exclusive: राजधानी रायपुर में गहरा सकता है जल संकट, गंगरेल बांध आधा भी नहीं भरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ इस मानसून सीजन में कम बारिश की वजह से इस साल सितंबर का एक हफ्ता पूरा होने के बावजूद गंगरेल बांध महज 42 फीसदी भर पाया है। बांध में पानी की इस कमी के कारण राजधानी की पानी सप्लाई पर संकट अभी से गहराने लगा है।

महापौर एजाज ढेबर ने आशंका जताई कि अगर गंगरेल के कैचमेंट एरिया में 8-10 दिन अच्छी बारिश नहीं हुई और बांध नहीं भरा तो अगले 15 दिन के भीतर शहर में पीने के पानी की सप्लाई में कटौती की जा सकती है।

निगम एरिया में रोजाना 2 करोड़ 80 लाख लीटर की खपत

आंकड़ों के अनुसार अभी राजधानी में रावणभाठा फिल्टर प्लांट से रोजाना औसतन 280 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली या 2 करोड़ 80 लाख लीटर) पानी शहर में सप्लाई हो रही है। यह पानी गंगरेल से खारुन होता हुआ भाठागांव इंटेकवेल के जरिए फिल्टर प्लांट में पहुंच रहा है।

बरसात को छोड़ कर बाकी 9 महीने गंगरेल के भरोसे है निगम की सप्लाई

बता दें कि रायपुर में पीने के पानी की सप्लाई बरसात के 3 महीने के छोड़कर शेष 9 महीने गंगरेल पर ही निर्भर है। इन 9 महीनों में गंगरेल बांध से रोजाना 400 क्यूसेक के आसपास पानी मिलता है। ये भी बता दें कि राजधानी में पानी सप्लाई के लिए नगर निगम और जल संसाधन विभाग में पुराना एग्रीमेंट है।

इसके अनुसार गंगरेल बांध में 2 टीएमसी पानी सिर्फ रायपुर शहर में सप्लाई के लिए रिजर्व रखना है। हालांकि यह सप्लाई तभी निर्बाध ढंग से हो सकती है, जब गंगरेल में कम से कम क्षमता का 80 प्रतिशत पानी है।

अब तक छत्तीसगढ़ में 800.5 मिमी औसत वर्षा

अब तक राज्य में 800.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 2 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1167.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 560.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 729.3 मिमी, सूरजपुर में 1001.7 मिमी, बलरामपुर में 798.8 मिमी, जशपुर में 830.1 मिमी, कोरिया में 831.8 मिमी, रायपुर में 643.5 मिमी, बलौदाबाजार में 752.1 मिमी, गरियाबंद में 701.6 मिमी, महासमुंद में 612 मिमी, धमतरी में 684.7 मिमी, बिलासपुर में 806.9 मिमी, मुंगेली में 763 मिमी, रायगढ़ में 688.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 814.9 मिमी, कोरबा में 1157.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 964.2 दुर्ग में 710.5 मिमी, कबीरधाम में 648.8 मिमी, राजनांदगांव में 616.7 मिमी, बेमेतरा में 918.2 मिमी, बस्तर में 814 मिमी, कोण्डागांव में 784.7 मिमी, कांकेर में 716 मिमी, नारायणपुर में 937.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 862.7 मिमी और बीजापुर में 898.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर