Weather Alert : भारी बारिश के चलते छह जिलों में रेड अलर्ट जारी, अब तक नौ लोगों की मौत
Weather Alert : भारी बारिश के चलते छह जिलों में रेड अलर्ट जारी, अब तक नौ लोगों की मौत

नई दिल्ली । केरल में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की पानी जमा होने की वजह से लैंड स्‍लाइड हुआ जिसके चलते यह हादसा हुआ। जबकि कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने NDRF की 11 टीमों को तैनात कर दिया गया है। वहीं बचाव अभियान के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर स्‍टैंड बाय पर हैं। इडुक्की जिले के थोडुपुझा में भारी बारिश से एक की मौत हो गई है।

यहां जारी किया गया अलर्ट

ग्रामीण कोट्टायम में भूस्खलन के बाद से 12 लोग लापता हैं, पुलिस व दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका है। छह जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। इडुक्की जिलों के कोट्टायम और कोक्कयार में भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है। केरल के मंत्री के राजन ने कहा कि सेना और भारतीय वायु सेना सहायता के लिए तैयार हैं। हम जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करेंगे।

सड़कों पर बने तालाब जैसे हालात

पानी इतनी तेजी से आबादी वाले इलाके में दाखिल हो रहा है कि रास्‍ते में आने वाली चीजों को बहा ले जा रहा है। पतनमतिट्टा में इतना पानी भर गया है कि घर में दाखिल होना भी मुश्किल है, पानी बस छत से कुछ ही नीचे रह गया है। केरल के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हाहाकार है। कहीं पूरी गाड़ी ही डूब गई है, तो कुछ जगहों पर कार को बेकार होने से बचाने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। शहरों की सड़कें पानी से लबालब हैं, गलियों तक में बहुत ज्‍यादा पानी भर गया है। सबसे बुरा हाल कोट्टयम जिले का है, जहां बहुत ज्‍यादा पानी शहर में दाखिल हो गया है। आम जनजीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री वीएन वासवन ने भी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर