Weather Alert: Relief from cold due to increase in temperature, light rain expected
Weather Alert: तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से मिलेगी राहत, हल्की बारिश के आसार

रायपुर। मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने आशंका जताई है। हालांकि दोपहर में हल्की धूप भी रहेगीं। तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को बढ़ती ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब बना है।

बढ़ोतरी संभावित नहीं

इसका प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। हालांकि बारिश का यह क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहे सकता। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित नहीं है। बीतें दिनों की अपेक्षा गुरुवार के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं

मौसम वैज्ञानिक एपी चंद्रा ने बताया कि कि शुक्रवार 12 नवंबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। बारिश व बदली छाने के कारण पारे में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किमी ऊंचाई तक है।

इसके प्रभाव से ही हल्की बारिश व गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।रायपुर का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। पेन्ड्रा में सबसे कम 12.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर