Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में फिर से लौट सकता है थमता हुआ बारिश, विभाग ने किया अलर्ट
Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में फिर से लौट सकता है थमता हुआ बारिश, विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली और आसपास के जिलों के ऊपर गहरे बादल छाए हैं। मुंगेली, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं महासमुंद, बलौदा बाजार-भाटापारा, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर और गरियाबंद में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में यह भारी बरसात रात 10.30 से 11 बजे तक हो सकती है। विभाग ने 4 घंटे का ऑरंज अलर्ट जारी किया है। बता दें आज भी सुबह मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net